Funny Shayari

Funny Shayari

Funny Shayari



मोहब्बत में जब मुझे धोखा मिला,

तो ज़िन्दगी में चारो ओर उदासी छा गयी,
सोचा था की आग लगा दूंगा इस दुनिया को,
पर कम्भख्त कॉलोनी में दूसरी आ गयी।

अर्ज किया है...
वो तुम्हें Dp दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना।

इतिहास गवाह है,

जब जब लड़कियों से करीबियां बढी है, .
तब तब लड़को के पास गरीबीयां बढी है।

तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी।

लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि,

दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह।

काश प्यार का इन्शुरन्स हो जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता.
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना,
बेवफाओं पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता।


इश्क करते हैं लोग बड़े शोर के साथ,
हमने भी किया था बड़े जोर के साथ,
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,
क्यूंकि कल देखा था उसे किसी और के साथ।

मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।


जब भी धोखा मिलता है प्यार में,
जिंदगी में उदासी छा जाती है,
सोचते हैं छोड़ देंगे इस दुनिया को,
कमबख्त दूसरी पसंद आ जाती है।

ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है,
तो किसी के लिए प्यार का एहसास है,
हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास है,
क्यूँ की की रोज़ बदलती हमारी मुम्ताज़ है।

बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,

खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद।

गहरी आँखों के समंदर में उतर जाने दे,

प्यार का मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फ़ोन के भरे हैं मैंने,
सोचता हूँ माँग लूँ पैसे मगर जाने दे।

ए गुलाब अपनी खुशबू को
मेरे दोस्तों पर न्योछावर कर दे,
यह सर्दी के मौसम में
अक्सर नहाया नहीं करते।

उधर आप मजबूर बैठे हैं,

इधर हम खामोश बैठे है,
बात हो तो कैसे हो,
जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हैं।

देखा है तुम्हारे आगे,
शर्मा के फूलों को मुरझाते,
ए जहाँ को घायल करने वाले
तुम डिओडोरेंट क्यों नहीं लगाते।

ये जो लड़कियों के बाल होते हैं,

लड़कों को फ़साने के जाल होते हैं,
खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा,
तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं।

आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कपकपए से लगते हो,
चेहरा आपका खिलखिलाये सा लगता है,
हफ्ते के बाद नहाए से लगते हो।

हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे;अर्ज़ किया है;हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे;एक कप सुबह पिलायेंगे और एक कप शाम को पिलायेंगे

खुद का बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है,
किसी और का रोये तो सर में दर्द होता है,
खुद की बीवी रोये तो भी सर में दर्द होता है,
किसी और की रोये तो दिल में दर्द होता है।

हमेशा ज़िन्दगी में मुस्कुराते रहो;हर इंसान को अपना बनाते रहो;जब तक कोई कार वाली ना बने तुम्हारी गर्लफ्रेंड;तब तक स्कूटर वाली से ही काम चलाते रहो!

जब हम उनके घर गए...
कहने दिल से दिल लगा लो,
उनकी माँ ने खोला दरवाजा,
हम घवरा के बोले..
आंटी बच्चो को पोलियो ड्राप पिलवा लो।

पी लेंगे तुम्हारा हर एक आंसू;कभी अपनी महफ़िल में बैठाकर तो देखो;भाभी कहोगे तुम अपनी गर्लफ्रेंड को;कभी हमसे मिलाकर तो देखो

इश्क के चर्चे बहुत हैं दोस्तों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
इश्क करने से पहले जान लेना,
इसमें खर्चे बहुत है दोस्तो।

मुस्कुरा कर लडको को पागल बनाना तो हसीनो की इक अदा है;अर्ज़ किया है; मुस्कुरा कर लडको को पागल बनाना तो हसीनो की इक अदा है;और जो कमबख्त उसे मोहब्बत समझे वो सबसे बड़ा गधा है!

कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।

क्या हुआ जो उसने रचा ली मेहँदी;हम भी अब सेहरा सजायेंगे;तो क्या हुआ अगर वो हमारे नसीब में नहीं;अब हम उसकी छोटी बहन पटायेंगे!

जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए,
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए,
इस से पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए।

मैं अपने घर गया वो अपने घर गयी;फिर मुझको क्या खबर कि वहां से वो किधर गयी!


जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं
तो हम बेहोश हो गए।



क्या सुनाएँ हम आपको दास्ताँ-ए-गम;अर्ज किया है;क्या सुनाएँ हम आपको दास्ताँ-ए-गम;जब से आप मिले हो परेशान हो गए हैं हम!

नजर न लग जाये आँखों में काजल लगा लो,
हम कहते हैं आँखों में काजल ही नहीं,
हो सके तो...
गले में नीबू मिर्ची चप्पल भी लटका लो,

मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना,
साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना,
मैं तो बरसों का प्यासा हूँ, 'फराज़',
बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना।

चूल्हे पे रखा तवा गर्म है;वाह-वाह;चूल्हे पे रखा तवा गर्म है;आज कल की लड़कियों से ज़्यादा तो लड़कों में शर्म है!


तेरी गलतियों को माफ़ कौन करता;मैं ना रहता तो तुझसे इन्साफ कौन करता;शुक्र है खुदा ने सलामत रखा मेरे दोस्त को;वरना मेरी शादी में जूठी प्लेटें साफ़ कौन करता!


मेरी ख़ुशी के लम्हे इस कदर
मुख़्तसर हैं फ़राज़,
अभी मुजरा शुरू ही हुआ था
के छापा पड़ गया।


तेरे बारे में सोचा तो मुझे एक ख्याल आया;तुझे मैंने दोस्त बना के ज़िन्दगी में क्या पाया;बाकी बातों को तो तू मार गोली;पहले ये बता तूने पड़ोस वाली आइटम को कैसे पटाया!










Post a Comment

If you have any doubts,please let me know you.

Previous Post Next Post