Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari in Hindi


ये इश्क़ की बेबसी है या वफ़ा-ए-आसार है, मैं हिचकियाँ रोकता हूँ, तेरा नाम लेकर..

जानते हो हम बार बार तुमसे क्यूँ रूठते हैं,क्यूँकि हमें यक़ीन हैं के तुम हमें मना लोगे,

सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर।

ये मेरी महोब्बत और उसकी नफरत का मामला है,ऐ मेरे नसीब तू बीच में दखल-अंदाज़ी मत कर।

*तूने देखी कहाँ,.....मेरी चाहतों की... दुनियां,.....* *समंदर इश्क़ का,.....तेरे लिए .....अभी सूखा नहीं है 

ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।

मुश्किल तुझे इक बार फिर से भुलाना हो गया है। आज फिर से दिल तेरी यादों से शायराना हो...

सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर।

लाख #बुराइयाँ हैं #मोहब्बत में मग़र, कोई ऐसा नहीँ जिसको # इसकी तलब न हो...!!

उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो,किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं।

उलझने क्या बताऊँ जिंदगी की, तेरे ही गले लगकर तेरी ही शिकयत करनी है.

मुझसे खुशनसीब हैं मेरे लिखे ये लफ्ज,जिनको कुछ देर तक पढ़ेगी निगाहे तेरी।

कुछ अलग सा है अपनी मोहब्बत का हाल तेरी चुप्पी और मेरा सवाल।

लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे,हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका,लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ,रात रोने की हसरत थी रो ना सका।

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही, इतनी ही फिक्र है तो फिर, हमारे होते क्यों नही।

बिन बात के ही रूठने की आदत है,किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,मुझे तो टूटने की आदत है।

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा, सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार...

इश्क का धंधा ही बंद कर दिया साहेब,मुनाफे में जेब जले, और घाटे में दिल।

रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना, जिंदगी अधूरी लगती है मेरी तेरे प्यार के बिना

सुनो कोई टूट रहा है तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते,सीख भी जाओ किसी की चाहत की कदर करना।

ख्वाहिश सिर्फ यही है की जब, मैं तुझे याद करू तू मुझे महसूस करे

चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी,मैं लिख ना सका कुछ भी तेरे नाम से आगे।

हमें कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है, बस एक 'तुम' मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई.

तुम तो डर गये हमारी एक ही कसम से,हमे तो तुम्हारी कसम देकर हजारो ने लूटा है।

जिक्र तेरा है, या कोई नशा है, जब-जब होता है, दिल बहक जाता है!!





Post a Comment

If you have any doubts,please let me know you.

Previous Post Next Post