Love Shayari in Hindi
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते होसीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से #प्यार करते हो।
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
घायल कर के मुझे उसने पूछा,करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,लहू-लहू था दिल मेरा मगरहोंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
दिल का हाल बताना नही आता,हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
हर कदम हर पल हम आपके साथ है,भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।
हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं,तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं,जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले,उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं।
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।
ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए,ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए,तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए।
जब खामोश निगाहों से बात होती है,तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है,क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।
आ के मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा होगा,बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा होगा,किसी रात तेरी गोद में सिर रख के सो जाऊं,फिर उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा होगा।
इस नजर ने उस नजर से बात करली,रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली।
लोग कहते हैं उसको खुदा की इबादत है,ये मेरी समझ में तो एक जहालत है,रात जाग के गुजरे, दिल को चैन न आए,जरा बताओ दोस्तों क्या यही मोहब्बत है।
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।
मोहब्बत भी शराब के नशा जैसी है दोस्तों,करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
मेरे दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं,कि तस्वीर-ए-यार हमने हर तरफ लगा रखी है।
इश्क सभी को जीना सीखा देता है,वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,इश्क नही किया तो करके देखना,ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
मैं तेरे प्यार में इतना ग़ुम होने लगा हूँ सनम,जहाँ भी जाऊं बस तुम्हें ही सामने पाने लगा हूँ,हालात यह हैं कि हर चेहरे में तू ही तू दिखता है,ऐ मेरे खुदा अब तो मैं खुद को भी भुलने लगा हूँ।
आपकी परछाई हमारे दिल में है,आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,आपको हम भुलाएं भी कैसे,आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता,दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता,हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँकि अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता।

Post a Comment
If you have any doubts,please let me know you.